Latest

Search Result

मिल्कीपुर उपचुनाव से बड़ी खबर, चुनाव बूथों पर हो रहा है खेल? बैथ कैप्चरिंग का आरोप

मिल्कीपुर चुनाव के बीच पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है , ''अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।

क्रिप्टोकरेंसी के चक्कर में गई जान, 10 गुना पैसा का दिया गया था लालच

आपको बता दें कि क्रिप्टो एक डिजिटल संपत्ति है,जिसे एक्सचेंज के माध्यम के रूप में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें व्यक्तिगत सिक्का स्वामित्व रिकॉर्ड को एक कम्प्यूटरीकृत डेटाबेस के रूप में मौजूदा बहीखाता के रूप में संग्रहित किया जाता है, जो क्रिप्टोकरेंसी के रूप में मजबूत क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करके सुरक्षित रिकॉर्ड को नियंत्रित करता है।

हर छोटे फंक्शन में जाने के लिए पार्लर जातें है तो रुकिए, घर बैठे कीजिए ये काम

स्किन पॉलिशिंग इसके लिए आपको एक टमाटर लेना होगा और उसमे आपको एक चमच शहद मिलाना होगा उसको मिक्स करके अचे से चेहरे पर लगा लें और फिर 10 मिनट बाद मसाज करके धूल लें। इससे आपके चेहरे पर बहुत बेहतरीन चमक आएगी पार्लर से भी ज्यादा।

उपचुनाव: म‍िल्कीपुर में ट्रंप कार्ड साबित होंगे ब्राह्मण और यादव वोटर्स, कल है मतदान

जातिगत समीकरणों की बात करें तो मिल्कीपुर में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। सपा और भाजपा दोनों दलों ने पासी जाति का प्रत्याशी उतारा है। अनुसूचित जाति के मतदाताओं में बंटवारा होने की स्थिति में पिछड़े वर्ग में यादव मतदाता और अगड़ा वोट खासकर ब्राह्मण ट्रंप कार्ड बन सकते हैं। इनका समर्थन पाने के लिए सपा और भाजपा में होड़ है। सियासी प

सस्पेंस ,रोमांस,और थ्रिल से भरपूर कैसी है शाहिद कपूर की फिल्म देवा?

देवा मूवी में वो एक सनकीपन वाला किरदार निभा रहें हैं जिसमे वो एक सनकी कोप है जो किसी की नहीं सुनता और कभी भी अपनी वर्दी भी नहीं पहनता क्युकी उसका मानना है की वो एक अच्छा पुलिस वाला नहीं है वो वर्दी पहने पहनेगा तो गंदी हो जाएगी।एक समारोह के चलते उसके बचपन के दोस्त रोहन को कोई गोली मार देता है और इसके बाद उसका दिमाग फिर जाता जाता है

World Cancer Day: दबे पांव आता है कैंसर, भयावह हैं हर साल के आंकड़े, सही जीवनशैली है बचाव का उपाय

वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ देते हैं जिसमें से 40 लाख लोग समय से पहले (30-69 वर्ष आयु वर्ग) मर जाते हैं। इसलिए समय की मांग है कि इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ कैंसर से निपटने की व्यवहारिक रणनीति विकसित करना है। वर्ष 2025 तक कैंसर के कारण समय से पहले होने वाली मोटो के बढ़कर प्रतिवर्ष 60 लाख लोगों का अन

कब और क्यों मनाई जाती है माघ पूर्णिमा? इस मौके पर क्या करें, क्या ना करें?

वर्ष 2025 में द्रिक पंचांग के अनुसार, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 11 फरवरी 2025 को शाम 06:55 पर आरंभ होगा और अगले दिन शाम 7:22 पर समाप्त होगा। ऐसे में उड़िया तिथि के अनुसार 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा मनाया जाएगा। इस दिन सौभाग्य और शोभन योग का अद्भुत सहयोग बना रहा है।

महाकुंभ नहीं जाकर भी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी क्यों हैं चर्चा में

महाकुंभ में अनंत अंबानी द्वारा संचालित भंडारों में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। भोजन की उच्च गुणवत्ता और सेवा की उत्कृष्टता इसे अन्य भंडारों से अलग बनाती है। इसमें न केवल शुद्ध और सात्विक भोजन परोसा जा रहा है, बल्कि व्यवस्था इतनी सुव्यवस्थित है कि कोई भी श्रद्धालु बिना भोजन किए वापस नहीं जा रहा।

आखिर कब से मिलेगा 12 लाख तक टैक्स फ्री का लाभ?

चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कब से कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा? तो इसका जवाब ये है कि 1 अप्रैल 2025 से इनकम टैक्स में हुए बदलाव लागू हो जाएंगे. यानी अगले वित्त-वर्ष से टैक्सपेयर्स को इस बदलाव का लाभ मिल पाएगा। मतलब ये कि वित्त वर्ष 2025-26 में आप 12 लाख की आय पर जीरो इनकम टैक्स का लाभ उठा पाएंगे. अब सवाल ये है कि क्या न्यू

बदलते फैशन ट्रेंड के लिए हो जाइए तैयार, ऐसे मिल सकता है आपको परफेक्ट लुक

इस बदलते फैशन ट्रेंड के वाहक होते हैं जो इन्हें फॉलो करते हैं और लोकप्रिय बनाते हैं। हर व्यक्ति कोई ना कोई फैशन ट्रेंड जरूर फॉलो करता है। चाहे आपकी उम्र कोई भी क्यों ना हो बदलते फैशन ट्रेंड के साथ तैयार होना आपको ट्रेंडी लुक देने के साथ कॉफिडेंट और गुड लुकिंग भी बनाता है।

विटामिन ई कैप्सूल के ये 10 फायदे जान लीजिए, आज से ही लेना कर देंगे शुरू

हर कोई ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है खूबसूरत दिखने की चाहत में लोग ना जाने क्या-क्या करते हैं। कई लोग हर रोज मार्केट से नए-नए और महंगे प्रोडक्ट खरीदते हैं और उनका उपयोग करते हैं कई बार इन प्रोडक्ट को लगाने से साइड इफेक्ट भी होते हैं हालांकि इनका अल्टरनेटिव भी है। आप ग्लोइंग फेस के लिए विटामिन ई कैप्सूल का उपयोग कर सकते हैं।

क्या 10 करोड़ रुपये देकर महामंडलेश्वर बनी थीं ममता कुलकर्णी?

ममता कुलकर्णी से जब ये बोला गया कि बाबा रामदेव ने कहा कि आजकल तो किसी की भी मुंडी पकड़कर उसे महामंडलेश्वर बना दिया जाता है। आप क्या कहेंगी इस बारे में, इस पर ममता ने छूटते ही कहा कि अभी क्या बोलूं में बाबा रामदेव के बारे में… बस यही कहूंगी कि उन्हें महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए।

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के पीछे रची गई थी साजिश? साजिश का ऐंगल तलाश रही है STF

यह भी बताया जा रहा है कि जब जांच शुरू हुई तो कई मोबाइल नंबर भगदड़ के बाद से ही बंद हैं। इससे एसटीएफ का शक साजिश की तरफ और गहरा रहा है। इधर, महाकुंभ मेला एरिया में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इनके जरिए संदिग्धों की तलाश हो रही है। . फेस रिकग्निशन ऐप की इसमें मदद ली जा रही है।

आज के दिन ही मोर को मिला था राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा, जानिए उसके बारे में सबकुछ

माधवी कृष्‍णन ने 1961 में लिखे अपने एक आर्टिकल में कहा था कि भारतीय वन्‍य प्राणी बोर्ड की ऊटाकामुंड में बैठक हुई थी। इस बैठक में सारस क्रैन, ब्राह्मि‍णी काइट, बस्‍टार्ड, और हंस के नामों पर भी चर्चा हुई थी। लेकिन इन सब में मोर का नाम चुना गया। दरअसल इसके लिए जो गाइडलाइन्‍स बनाई गई थीं उनके अनुसार राष्‍ट्रीय पक्षी घोषित किए जाने के लिए उस पक्षी का दे

बजट में किसके लिए क्या है खास, एक क्लिक में जानिए सबकुछ

सीतारमण ने कहा, 'यह विकसित भारत का बजट है।' उन्होंने किसानों के लिए 'धनधान्य योजना' का ऐलान किया। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख की गई है।

महाकुंभ का 'अघोरी बाबा' और 27 साल का वो राज

यह कहानी है झारखंड के धनवाद में रहने वाले एक एक परिवार की। इस परिवार का एक रिश्तेदार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचा। स्नान करके जब वो घाट पर पहुंचे तो उन्होंने एक अघोरी साधु को देखा। इस साधु को देखते ही उन्हें लगा कि वे तो इस बाबा को पहचानते हैं। इनकी शक्ल तो किसी से मिलती जुलती है।

बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान, 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

अब 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब कोई आयकर नहीं लगेगा। इसमें जब स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो वेतनभोगी लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये की करयोग्य आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री ने कहा है कि इस फैसले से मध्यम वर्ग पर करों को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। उनके पास अधिक पैसा छोड़ने, घरेलू खपत, बचत और निवेश बढ़ाने का मौका होगा।

Ads
24Adda Ads

Recent posts

Ads

Recent News

  1. प्रयागराज: अखिलेश यादव ने लगाई संगम में डुबकी, आलोचकों को दिया जवाब
    26 January, 2025
  2. संसद का मानसून सत्र आज से शुरू, क्या सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब दे पाएगी सरकार
    21 July, 2025
  3. भारतीय फ़ैशन का बादशाह: सब्यसाची मुखर्जी की अनोखी दुनिया
    28 January, 2025
  4. क्या 31 मई को यूपी को नया डीजीपी मिल जाएगा?
    09 March, 2025
  5. महाकुंभ में स्थापित हुआ विश्व का सबसे बड़ा महामृत्युंजय यंत्र, जानें इसके बारे में सबकुछ
    25 January, 2025
  6. How Trump’s Extreme Vetting Order Affects U.S. Visa Screenings for Indians
    05 February, 2025
  7. सेक्युलरिज़्म: भारतीय सिनेमा की आत्मा या सामंती मुखौटा ? - प्रोफेसर देव प्रकाश मिश्रा
    02 September, 2025
  8. चिनाब से चली वंदे भारत, जोड़े दिलों को कश्मीर अब देश की रफ्तार में।
    06 June, 2025
  9. मथुरा में महिला PCS अधिकारी 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ड्राइवर भी अरेस्ट
    06 February, 2025
  10. IND VS ENG : भारत ने जीते दोनों मैच लेकिन सूर्यकुमार यादव पर उठे सवाल, आखिर क्यों?
    26 January, 2025
More Videos