ये कराची का स्टेडियम है या चिड़ियाघर..पाकिस्तान की चारों तरफ हो रही थू-थू
कराची के नेशनल स्टेडियम में 14 फरवरी को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जो मैच खेला गया, यह उसी मैच का दृश्य है। मैच के बीच में मैदान पर काली बिल्ली दौड़ने लगी। जब तक सुरक्षाकर्मी उसे देखते वो मैदान पर दौड़ने लगी। इतना ही नहीं काली बिल्ली का शिकार करने के लिए आसमान से चील पक्षी द्वारा उसका पीछा किया जाता है।