Latest

आखिर क्यों फूट-फूटकर रोई प्रयागराज महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्वी'

Editor : 24 Adda Official Posted : 17 January, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में 'सबसे सुंदर साध्वी' के रूप में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया अब फूट-फूटकर रो रही हैं।

आखिर क्यों फूट-फूटकर रोई प्रयागराज महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्वी'

Source or Copyright Disclaimer



प्रयागराज महाकुंभ में 'सबसे सुंदर साध्वी' के रूप में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया अब फूट-फूटकर रो रही हैं। महाकुंभ की यह वायरल गर्ल अब मान रही है कि यहां आकर उसने गलती कर दी। हर्षा ने महाकुंभ छोड़ने का फैसला कर लिया है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि रातोंरात वायरल हुई यह लड़की अब इतनी परेशान हो गई है? आखिर हर्षा है कौन? उनके माता-पिता क्या करते हैं? वे महाकुंभ आई क्यों थीं? अब वे लौटना क्यों चाहती हैं? आखिर उन्हें कौन परेशान कर रहा है और किसके खिलाफ वे मानहानि का केस करने जा रही हैं, इस वीडियो में हम आपको उनके बारे में सभी जानकारी देने जा रहे हैं। 


हर्षा रिछारिया उत्तराखंड की रहने वाली हैं. उनकी इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वे एक एंकर, सामाजिक कार्यकर्ता और इन्फ्लूएंसर हैं। लेकिन जैसे ही हर्षा रिछारिया प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं लेकिन वहां से उनकी जिंदगी बदल गई। अचानक वे सोशल मीडिया पर सबसे खूबसूरत साध्वी के रूप में वायरल हो गईं। उनकी तस्वीरें चर्चा का केंद्र बन गईं। हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। तमाम मीडिया चैनल और यूट्यूबर उनके पीछे लग गए और लगातार इंटरव्यू आने लगा। देखते ही देखते वे इंटरनेट सनसनी बन गईं। 

जब चारों तरफ से सवालों का बौछार होने लगा तो हर्षा कहने लगीं कि वे साध्वी हैं ही नहीं। उन्होंने दावा किया कि वे एक सामान्य लड़की हैं ना तो संन्यास लिया है और ना ही ऐसा कोई विचार है। उन्होंने कहा कि गुरु दीक्षा मैंने ली है लेकिन मैं साध्वी नहीं हूं। हां, ये जरूर है कि अध्यात्म से जुड़ने के बाद उत्तराखंड की रहने वाली हर्षा पिछले 2 साल से ऋषिकेश में रह रही हैं। 


उधर, अब हर्षा के पिता का भी इंटरव्यू वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने कहा है, जब 3 साल पहले हर्षा केदरनाथ गई थी तो वहां से लौटने के बाद उसने बताया कि मैं इस जीवन को त्यागना चाहती हूं. मैं दूसरा जीवन जीना चाहती हूं. उसने अपना एक एनजीओ भी बनाया है, जिसके जरिए वो समाजसेवा करेगी. हर्षा के पिता नौकरी छोड़ चुके हैं। 2004 में वे उज्जैन कुंभ में आए तबसे यहीं बस गए। उनकी माता बुटीक चलाती हैं। 


इस बीच सोशल मीडिया पर हर्षा खूब लोकप्रिय हो गई हैं। उनके इंस्टा पर फॉलोअवर 1 मिलियन हो चुके हैं। पिछले तीन दिन में 5 लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं। अचानक मिली लोकप्रियता के बावजूद हर्षा परेशान हो गई हैं। उनकी इंस्टा से पुरानी तस्वीरें निकालकर लोग वायरल कर रहे हैं और उन्हें कई लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। यहां तक की हर्षा जिस निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हैं, अब उस अखाड़े पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। शाही स्नान के दौरान हर्षा को रथ पर बैठाने के परंपरा को लेकर भी आलोचना हो रही है। 


इन सबसे आहत होकर हर्षा फूट-फूटकर रोने लगीं। हर्षा ने कहा कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने आई थी, धर्म को जानने आई थी। सनातन संस्कृति को जानने आई थी। उसे इस लायक नहीं छोड़ा कि वह पूरे कुंभ में भी रुक पाए। यह ऐसा कुंभ है जो हमारे जीवन में एक बार ही आएगा, उसे आप लोगों ने मुझसे छीन लिया है। इसके पुण्य का तो नहीं पता लेकिन जिन लोगों के कारण मुझे महाकुंभ छोड़ना पड़ रहा है उन्हें इसका पाप जरूर लगेगा। 

Ads
24Adda Ads

Recent posts

Ads
24Adda Ads
More Videos

Mahakumbh Mela 2025: | भव्य शुभारंभ हर जुबान पर 24 ADDA | हर खबर में हमारा रंग 24 अड्डा के संग