Latest

प्रयागराज: अखिलेश यादव ने लगाई संगम में डुबकी, आलोचकों को दिया जवाब

Editor : Manager User | 26 January, 2025

अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की ओर से पहले ऐसे बड़े नेता है जो आज महाकुंभ पहुंचे हैं. अभी तक उनके कद का कोई बड़ा विपक्ष का नेता महाकुंभ में नहीं आया है. अखिलेश यादव पहले ऐसे विपक्ष के नेता हैं जो महाकुंभ पहुंचे हैं. सपा अध्यक्ष ने संगम में स्नान करके न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के हमलों का जवाब देने की कोशिश की है बल्कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को

प्रयागराज: अखिलेश यादव ने लगाई संगम में डुबकी, आलोचकों को दिया जवाब

Source or Copyright Disclaimer


समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 26 जनवरी को प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया. महाकुंभ में अब तक श्रद्धालुओं की संख्या 11 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है. अभी महाकुंभ के 13 दिन में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. मौनी अमावस्या के मौके पर 10 करोड़ भक्तों के संगम स्नान करने की संभावना है. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज यानी 26 जनवरी को दोपहर को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है


अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की ओर से पहले ऐसे बड़े नेता है जो आज महाकुंभ पहुंचे हैं. अभी तक उनके कद का कोई बड़ा विपक्ष का नेता महाकुंभ में नहीं आया है.।।।


अखिलेश यादव पहले ऐसे विपक्ष के नेता हैं जो महाकुंभ पहुंचे हैं. सपा अध्यक्ष ने संगम में स्नान करके न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के हमलों का जवाब देने की कोशिश की है बल्कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को भी संदेश देने का प्रयास किया है.


 


विपक्षी दलों के नेता भी आएंगे महाकुंभ सभी की नजरें इस पर है.?


सपा अध्यक्ष के बाद अब अन्य विपक्षी दलों पर भी सबकी नजरें टिक गई हैं कि क्या वो भी महाकुंभ में स्नान करने आएंगे या अपने एजेंडे को ध्यान में रखते हुए वो क्या फैसला लेते हैं. इनमें खासतौर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर ज्यादा क़यास लग रहे हैं. बीते दिनों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी प्रयागराज आने की खूब चर्चा हुई थी, माना जा रहा है कि दोनों नेता फरवरी के पहले सप्ताह में महाकुंभ आ सकते हैं हालांकि अभी तक इस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया

Releted News

Ads
More Videos

Mahakumbh Mela 2025: | भव्य शुभारंभ हर जुबान पर 24 ADDA | हर खबर में हमारा रंग 24 अड्डा के संग